उत्तराखंड
चंपावत में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने निर्वाचन भवन का किया निरीक्षण

आगामी विधानसभा चुनाव के क्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित ईवीएम के एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्यक्रम के तहत आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने निर्वाचन भवन में जाकर निरीक्षण किया । उन्होंने ईवीएम से संबंधित सभी मानकों का पालन करने संबंधी निर्देश दिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन करने संबंधी सभी दिशानिर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नयन सिंह महरा, तहसीलदार ज्योति नपल्क्याल धमपवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।