उत्तर प्रदेश

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ‘ओ’ लेवल तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये संस्थाओं से आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2018-19 से आॅनलाइन कर दिया है। यह जानकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निदेशक, श्री अनिल कुमार सागर ने दी।

श्री सागर ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त जनपद में कार्यरत संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु आॅनलाइन आवेदन आगामी 05 जून से 14 जून तक किया जा सकता है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http://backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आॅनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इस संबंध में दिशा-निर्देश/समय-सारणी इस वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।

निदेशक ने बताया कि आवेदन करने के बाद संबंधित संस्था द्वारा आॅनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर इसके प्रिन्टआउट को हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0, 10वाँ तल, इन्दिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ-226001 के कार्यालय में आगामी 14 जून सांय 5ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड काॅपी के रूप में उपलब्ध कराना होगा।

संस्था द्वारा आॅनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराने के बाद निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button